पलवल : शादी में गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत, दोस्तों पर हत्या का शक
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

पलवल, 10 मार्च (हि.स.)। पलवल में श्याम नगर कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सोमवार को आया है। वह रात को अपने दो दोस्तों के साथ कार लेकर एक शादी समारोह में गया था। रात को वह घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल फोन भी बंद था। सुबह उसका शव मिला। उसके पिता की शिकायत पर अब पुलिस ने उसके दोस्तों पर हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही पता चलगी।
मिली जानकारी के अनुसार श्याम नगर कॉलोनी में रहने वाले राम अवतार मित्तल ने बताया कि 28 फरवरी को रात आठ बजे उसका बेटा मोहित मित्तल कार लेकर दो दोस्तों पुनीत और मनोज के साथ आलाहापुर गांव में एक शादी समारोह में गया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर उन्होंने मोहित के मोबाइल पर कॉल की, लेकिन फोन बंद मिला। सुबह पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया और बताया कि तुहीराम कॉलोनी में एक कार में उनके बेटे मोहित का शव मिला है। राम अवतार ने जब मोहित के दोस्तों पुनीत और मनोज से मौत के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। परिजनों ने दोनों दोस्तों पर हत्या में शामिल होने की आशंका जताई है।
शहर थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुरू में बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया था। अब 10 दिन बाद अब पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा और आगे की जांच का रास्ता तय होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग