पलवल : फर्जी सिम से ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

पलवल, 19 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल जिला साइबर क्राइम पुलिस ने एक साइबर ठग को केजीपी एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया है। आरोपी उटावड़ गांव का आदिल है, जो वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर के मेहंदीपुर गांव में रह रहा था। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन के अनुसार आरोपी फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों को अपना जानकार बताकर ठगी करता था।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी टोल प्लाजा के पास मौजूद है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी में आरोपी के पास से एक मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद हुए। जांच में पता चला कि ये सिम कार्ड प्रदीप कुमार और राहुल के नाम पर फर्जी तरीके से रजिस्टर्ड थे। आरोपी के फोन से कई संदिग्ध वॉट्सऐप और टेक्स्ट मैसेज भी मिले। आरोपी की कार्यप्रणाली में वह अपनी असली पहचान छिपाकर लोगों को बैंक खाते में पैसे भेजने का लालच देता था। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि टीम अब यह पता लगा रही है कि इस ठगी में और कौन-कौन शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ साइबर अपराध और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर