पलवल: प्रशासन आमजन की शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध : उपायुक्त

नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं समाधान शिविर

पलवल, 25 नवंबर (हि.स.)। जिला के आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन समाधान शिविरों में नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। सोमवार को उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयाेजित समाधान शिविर में आमजन की विभिन्न प्रकार की समस्याएं सुनते हुए समाधान किया गया।

उपायुक्त ने आमजन की शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए उनका मौके पर निवारण किया गया। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से आमजन को अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान करवाना का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन की शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित परिवादी मौजूद रहे। समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, डीएसपी नरेश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर