पलवल: खाली प्लॉट पर मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

पलवल, 19 मार्च (हि.स.)। कैंप थाना क्षेत्र के हरीनगर स्थित एक खाली प्लॉट से बुधवार काे मजदूर का शव बरामद होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अतर सिंह के रूप में हुई है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई भीकम ने बताया कि अतर सिंह पिछले 10 सालों से हरी नगर में किराए पर रहकर मजदूरी करता था। परिजनों ने मृतक के सिर पर चोट के निशान देखे हैं। इस आधार पर उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। कैंप थाना की किठवाड़ी पुल पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान की गई और परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच का आश्वासन दिया है। शव का पोस्टमॉर्टम जिला नागरिक अस्पताल में कराया गया है। उन्होंने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग