पलवल : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा पर लगाए ईवीएम हैक करने का आरोप 

पलवल, 11 नवम्बर (हि.स.)। जनपद में साेमवार काे आयाेजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन काे संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने एक बार फिर ईवीएम की

विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। उन्हाेंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम चुनाव हारे नहीं हैं बल्कि ईवीएम मशीनें हैक कर बेईमानी से चुनाव हराया गया है, लेकिन हमारे हौंसले नहीं हारे।

उन्हाेंने कहा कि आज भी हममें वो ताकत है कि हमारे कार्यकर्ता की तरफ कोई उंगली उठाकर नहीं देख सकता, देखा तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की सीबीआई, ईडी, सीआईडी, चुनाव आयोग, न्यायपालिका या कोई अन्य एजेंसी हो, सभी को भाजपा ने अपने कब्जे में किया हुआ है। देश-प्रदेश में पूरी तरह से गुंडागर्दी का माहौल बना हुआ है। देश में हिंदू-मुसलमान के नाम से ज़हर घोलकर शासन किया जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण द्वारा होडल क्षेत्र में उनके विरोध में चुनाव प्रचार करने पर कहा कि हम विरोधियों के दम पर नहीं, बल्कि अपने दम पर राजनीति करते हैं। विरोधी और विपक्षी के साथ तो अदले का बदला है।

कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने यूपी के मंत्री लक्ष्मीनारायण पर निशाना साधते हुए कहा कि दो साल बाद उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं, अगर क्षेत्र की जनता में दम है तो वहां अपना दम खम दिखा दें। उन्हाेंने कहा कि पिछले महीनों जब लोकसभा के चुनाव हुए तो वह पूरे प्रदेश में प्रचार में जुटे रहे और अपने क्षेत्र को समय नहीं दिया, जिसके बावजूद भी क्षेत्र से पार्टी की जीत हुई। विधानसभा चुनावों में उन्होंने कोई गांव, घर और व्यक्ति नहीं छोड़ा, लेकिन फिर भी पार्टी प्रदेश में चुनाव हार गई।

उदयभान ने कहा कि वह चुनाव हारे नहीं, बल्कि बेईमानी से चुनाव हराया गया है। भाजपा का प्रत्याशी चुनाव से मात्र 15 दिन पहले आया और जनता की मालाओं को वापस कर, लंबी दंडोती करने का ड्रामा करके चुनाव जीत गया। मैंने तो हमेशा ईमानदारी से राजनीति की है और जनता ही मेरा भरपूर सहयोग करके चुनाव लड़ाती है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने चोरी और बेईमानी से सत्ता हथियाई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस को वोट देने वाले नागरिकों का धन्यवाद किया।

कार्यकर्ता सम्मेलन में राजगोपाल, देवेश कुमार, राजेश शर्मा, बंशीलाल सौरोत, महेश कुमार, लाखाराम सौरोत, नरवीर भुलवाना, उदय सिंह सौरोत, राजेंद्र नंबरदार, रामू बंचारी, भूषण बेढा, सुनील भारद्वाज, सतबीर भिडूकी, ब्रहम्मानंनद महाराज, महेश कुमार सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर