कार्तिक पूर्णिमा में स्नान के दौरान दो बच्चे डूबे, एक की मौत
- Admin Admin
- Nov 15, 2024
-बच्चों को बचाने के लिए मां ने लगाई छलांग
रायबरेली, 15 नवम्बर (हि. स.)। कार्तिक पूर्णिमा पर मां के साथ स्नान करने आए दो बच्चे डूब गए। बच्चों को बचाने में मां ने भी गंगा में छलांग लगा दी। इसी बीच जब नाविकों की नजर पड़ी तो वह मदद के लिए नाव लेकर निकले। घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, दूसरे बच्चे का पता नहीं लग सका है। महिला को नाविकों ने बेहोश हालत में गंगा से निकाल लिया, जिसका सीएचसी पर इलाज चल रहा है।
शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना अंतर्गत बारी गांव निवासी दिलीप की पत्नी छेदाना अपने तीन बच्चों हिमांशु (12), पियूष (9) और आयुष (7) के साथ डलमऊ और फतहेपुर सीमा को जोड़ने वाले गंगा पुल के दक्षिणी छोर पर गंगा में स्नान के लिए पहुंची थी। हिमांशु और पियूष ने गंगा में स्नान करने लगे और इस दौरान वह गहरे पानी में डूबने लगे। यह देख मां छेदाना भी बच्चों काे बचाने के लिए गंगा में कूद गई। नाविकों की इसपर नजर पड़ी तो वह मदद के लिए दौड़े और हिमांशु और छेदाना को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक हिमांशु की मौत हो चुकी थी, वहीं छेदाना बेहोश थी। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। पियूष का पता नहीं लग सका है। इस घटना के बाद फतेहपुर के हुसैनगंज की पुलिस मौके पर पहुंची। डलमऊ पुलिस ने बताया कि मामला फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना का है। गंगा के जिस छोर पर घटना हुई वह फतेहपुर जिले की सीमा में आता है।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे