पलवल : अवैध लिंग जांच का भंडाफोड़, 35 हजार में चेकिंग, 5 गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

पलवल, 28 मार्च (हि.स.)। जिले में अवैध लिंग जांच का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार काे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल में एक अवैध लिंग परीक्षण केंद्र का भंडाफोड़ किया है। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि पलवल के सैनी नगर का सुशील कुमार गर्भवती महिलाओं को टप्पल स्थित वीएस हॉस्पिटल में ले जाकर अवैध लिंग जांच करवाता है। इस पर सीएमओ डॉ. जय भगवान जाटान ने एक विशेष टीम का गठन किया।
टीम ने एक महिला को नकली ग्राहक बनाकर दलाल सुशील कुमार के पास भेजा। सुशील ने 35 हजार रुपए लेकर महिला को पलवल बस स्टैंड बुलाया। वहां से किठवाड़ी चौक पर दो अन्य दलाल खेम सिंह और कपिल मिले। टप्पल में भोलू नाम का एक और व्यक्ति उनसे जुड़ा। स्वास्थ्य विभाग की टीम जीपीएस ट्रैकर की मदद से इस पूरी कार्रवाई पर नजर रख रही थी। वीएस अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांच के बाद जब दलाल नकली ग्राहक को वापस छोड़ने जा रहे थे, तब टीम ने अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की मदद से कार्रवाई की।गिरफ्तार इस कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि सेंटर की संचालक डॉ. श्वेता चौरसिया समेत कुछ लोग फरार हो गए। टप्पल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम ने आरोपियों को मौके पर दबोच लिया और उनसे 15 हजार रुपए बरामद कर लिए।
टीम अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंची, तो वहां अफरा-तफरी मच गई। जिससे रिसेप्शन पर बैठा गुलफाम नामक युवक जिसने 15 हजार रुपए लिए थे, वह छत से कूद कर भाग गया। टीम ने मौके से अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया और बड़ी मात्रा में दवाएं जब्त की। छानबीन के दौरान सर्जिकल उपकरण और भ्रूण गिराने की दवाएं भी बरामद हुई।
सेंटर पर पहले भी हो चुकी कार्रवाई
जांच में सामने आया कि पहले ये सेंटर पुष्पांजलि अल्ट्रासाउंड नाम से संचालित था, जिस पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। बाद में इसका नाम बदल कर वीएस अल्ट्रासाउंड के रूप में इसे दोबारा शुरू किया गया। इस दौरान अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसीएमओ डॉ. दिनेश कुमार खत्री सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
एसीएमओ डॉ. दिनेश कुमार खत्री ने बताया कि टप्पल में संचालित वीएस हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर पर जिला पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कार्रवाई की गई है। लिंग परीक्षण होते हुए पाया गया। इस दौरान सेंटर से अवधेश कुमार व अन्य स्टाफ फरार हो गया। इस संबंध में टप्पल पुलिसको शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। डॉक्टर सहित संचालक फरार टप्पल थाना प्रभारी अरूण कुमार ने बताया कि वीएस हॉस्पिटल के दीपक शर्मा, सैनी नगर पलवल के सुशील कुमार, टप्पल के भोलू, आदर्श कॉलोनी पलवल के खेम सिंह व कपिल को मौके पर गिरफ्तार किया गया है। जबकि गुलफाम, सेंटर संचालक डॉ. श्वेता चौरसिया व डॉ. रंजिता खत्री आदि फरार हो गए। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग