पलवल : हर व्यक्ति की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवायें:आरती सिंह राव
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

बैठक में एक दर्जन शिकायतों का तवरित निपटारा
पलवल, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिले के लघु सचिवालय में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव की अध्यक्षता में बुधवार को शिकायत निवारण कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 13 शिकायतों में से 12 का तत्काल समाधान किया गया। बैठक में होडल से भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह और पृथला से कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसपी चंद्रमोहन, सहित क्षेत्र के प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे। पलवल की ज्योति शर्मा ने अपनी जमीन पर हैफेड और वेयर हाउस द्वारा किए कब्जे की शिकायत की। मंत्री ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर जमीन का कब्जा दिलाने के आदेश दिए। बढ़ा गांव के कल्लू ने पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग में डीसी रेट पर चपरासी पद से हटाए जाने की शिकायत की। उन्होंने एचकेआरएन में अनियमित नियुक्तियों का मुद्दा भी उठाया। मंत्री ने सभी नियुक्तियों की जांच के आदेश दिए।
सुल्तानपुर गांव के राजेंद्र कुमार की गंदे पानी से फसल नष्ट होने की शिकायत का समाधान कर दिया गया। मीठाका गांव के साकिर ने आंगनबाड़ी भवन की अधूरी निर्माण की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन वे बैठक में उपस्थित नहीं हुए। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दो व्यक्तियों को रिकवरी नोटिस भेजा
आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए स्टेटस रिपोर्ट ली, जिस पर संबंधित अधिकारी ने जानकारी दी कि अप्रैल माह के अंत तक यह कार्य करवा दिया जाएगा। खांबी गांव के रविकांत ने अपनी शिकायत में तीन लोगों के खिलाफ अवैध पेंशन की जांच करवाने की मांग की, जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दो व्यक्तियों गिर्राज शर्मा और अंतराम की पेंशन रद्द करते हुए रिकवरी का नोटिस दे दिया।
अधिकृत जमीन का नहीं मिला मुआवजा
वहीं घर्रोट गांव के गंगाधर ने शिकायत में बताया उनकी जमीन दशकों पूर्व अधिकृत की गई थी, जिसका मुआवजा उन्हें नहीं मिला है। उन्होंने मांग की, कि वर्तमान समय के अनुसार उन्हें मुआवजा दिलाया जाए, जिसकी पैरवी स्वयं उपायुक्त ने भी की। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिया कि उनकी पूर्ण मदद की जाएगी। उटावड़ गांव के कबीर अहमद ने मांग की, कि जल जीवन मिशन के तहत पानी की पाइप लाइन डलवा कर उन्हें कनेक्शन दिलाए जाए।
योजना अभी नहीं चल रही
स्वास्थ्य मंत्री के पूछने पर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह योजना अभी नहीं चल रही है। इसके अलावा धीरनकी गांव के तारीफ ने विभिन्न लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की शिकायत दी। शेखपुर के नरेश ने उनके प्लॉट की चारदीवारी तोड़ने संबंधी तथा अमरौली के राजकुमार ने मारपीट के मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की और पीलगढ़ी की खैरूना ने शिकायत प्रस्तुत की, जिनकी सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने समाधान के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग