पलवल: अवैध इंजेक्शन फैक्ट्री पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, 19 पेटी दवाइयां बरामद

पलवल, 14 मई (हि.स.)। जिले के हथीन औद्योगिक क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने बिल्डज फार्मा नामक एक अवैध इंजेक्शन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री लाइसेंस सस्पेंड होने के बावजूद पिछले पांच महीनों से अवैध रूप से मवेशियों की दवाइयां और मल्टी विटामिन इंजेक्शन बना रही थी। स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर फैक्ट्री की सभी मशीनों को सील कर दिया और 13 प्रकार की दवाइयों से भरी 19 पेटियां बरामद कीं।

स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बिल्डज फार्मा लाइसेंस सस्पेंड होने के बाद भी गैरकानूनी ढंग से इंजेक्शन का उत्पादन कर रही है। इसके आधार पर विभाग ने एक विशेष टीम गठित की, जिसने मंगलवार की शाम को हथीन औद्योगिक क्षेत्र में छापा मारा। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में इंजेक्शन बनाने की मशीनें चलती पाई गईं, जिन्हें तुरंत सील कर दिया गया। मौके से 13 अलग-अलग प्रकार की दवाइयों से भरी 19 पेटियां भी जब्त की गईं।

वरिष्ठ औषधि नियंत्रक करण सिंह गोदारा ने बुधवार को बताया कि यह फैक्ट्री कई सालों से हथीन औद्योगिक क्षेत्र में संचालित थी, लेकिन कुछ अनियमितताओं के कारण पांच महीने पहले इसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बावजूद फैक्ट्री अवैध रूप से मवेशियों की दवाइयां और मल्टीविटामिन इंजेक्शन बना रही थी। बरामद दवाइयों की जांच के लिए नमूने लिए गए हैं, और विभाग ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर