
पलवल, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिले में दहेज के लिए एक विवाहिता की कथित तौर पर हत्या का मामला सामने आया है। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। नांगलोई दिल्ली के वंश ने बताया कि उनकी बहन चंचल की शादी दिसंबर 2022 में पलवल के कुशक गांव के बलवंत के साथ हुई थी। चंचल का एक साल का बेटा है। शादी के बाद से ही ससुर बिरेंद्र, सास देवश्री, ननद मौसम और पति बलवंत दहेज की मांग को लेकर चंचल को प्रताड़ित करते थे। आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी और नकद राशि की मांग करते थे। वे धमकी देते थे कि अगर दहेज नहीं लाई, तो घर में नहीं रहने देंगे। चंचल ने इस बारे में अपने पिता को बताया था। परिवार ने समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों का रवैया नहीं बदला। सात अप्रैल को चंचल ने अपनी ताई को फोन कर बताया था कि ससुराल वाले उसे गालियां देते हैं और परेशान करते हैं।
विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हैं और उसे घर में बंधक बनाया गया है। उसके बाद चंचल के ससुर बिरेंद्र ने उसके पिता को फोन कर कहा कि चंचल की हालत खराब है, तुम तुरंत पलवल आ जाओ। जिसके बाद वे पलवल पहुंचे तो चंचल को होश नहीं था और वैंटिलेटर पर थी और कुछ समय बाद चंचल की मौत हो गई। मृतक का भाई का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी बहन को फांसी पर लटकाकर हत्या की है। हसनपुर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मृतका चंचल के भाई वंश की शिकायत पर पति सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग