अपराध की योजना बना रहे पांच खूंखार, पांच राइफल-कारतूस सहित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 13, 2025

नवादा,13 अप्रैल (हि.स.)। नवादा पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के शाहपुर थाने की पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 50 हजार के इनामी कुख्यात डकैत भीम महतो सहित पांच को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पांच राइफल, एक पिस्टल, 6 मैगजीन, 55 कारतूस, 9 मोबाइल, एटीएम, पैन कार्ड और 10,635 रुपये नगद बरामद किए गए।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग हथियार से लैस होकर एक बड़ी डकैती की योजना को अंजाम देने वाले थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों में से तीन लोगों ने शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मवेशी हाट पर 27 जनवरी को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी और 19 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था।
एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि इस गिरोह के सभी लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। उनके द्वारा गिरोह बनाकर हथियार के साथ लूट, डकैती जैसे अपराध को अंजाम दिया जाता है। उन्होंने बताया कि शाहपुर मवेशी हाट डकैती कांड में पहले दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन अपराधियों के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। ''गुप्त सूचना मिली कि शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पार्वती नगर के पास कुछ आरोपी हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार कारतूस बरामद किया गया है'।
एसपी ने आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि अगर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती तो संभव है कोई बड़ी अपराधी घटना को अंजाम दे दिया जाता। गिरफ्तार अपराधियों के पुलिस बिहार के साथही आसपास के राज्यों में भी तलाश थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन