पलवल :झौंपड़पट्टी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बनवाएं आयुष्मान कार्ड: अप्रतिम सिंह
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

पलवल, 31 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर के आयोजन की नई पहल शुरू की है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आमजन की विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को एक ही छत के नीचे सुनकर उनका संबंधित विभागीय अधिकारियों से निवारण करवाना है। सोमवार को नगराधीश अप्रतिम सिंह की अध्यक्षता में पलवल स्थित लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित किया गया। इसके साथ-साथ ही उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेकर उनका समयबद्ध निस्तारण किया जाए।
नगराधीश अप्रतिम सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हुड्डा सेक्टर-2 स्थित स्लम एरिया का निरीक्षण करवाकर वहां रह रहे सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। आज जिला व उपमंडल स्तर पर लगाए समाधान शिविरों में अवैध कब्जे, अवैध अतिक्रमण, फैमिली आईडी, पेंशन व पुलिस सहित अन्य विभागों से संदर्भित 7 शिकायतें आईं, जिनका शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी, तहसीलदार प्रेम प्रकाश सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग