पलवल : बिजली कर्मचारियों पर हवाई फायरिंग कर दी जान से मारने की धमकी 

पलवल, 7 जनवरी (हि.स.)। पलवल में बिजली कर्मचारियों पर कुछ लोगों द्वारा हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए जाने से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने एक नामजद सहित समेत अन्य पर केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी पलवल निवासी भगत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह शर्मा इंटरप्राईजज फर्म पर बिजली बोर्ड का काम करता है। वह और उसके साथ सुरेंद्र, नरेश व पवन मोहन नगर में काम पर थे। जब वे ए-40 विरन्द्रा अपार्टमेंट के आगे काम कर रहे थे, तभी पड़ोसी उसके साथियों से झगड़ा करने लगे। उन्होंने कहा कि इसी दौरान आरोपी सुरेंद्र घर के गया और रिवाल्वर लाकर हवाई फायरिंग कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगा। शिकायत में कहा कि उसे डर है कि आगे भी कोई हादसा हो सकता है। आरोप है कि सुरेंद्र ने हवा में फायर किया और उनके घर वाले भी उनके साथ झगड़ा करने पर उतारु हो गए।

कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि भगत सिंह की शिकायत पर सुरेंद्र सहित अन्य के खिलाफ झगड़ा कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर