पलवल : युवा शक्ति इतिहास को बदलने का रखती है सामथ्र्य :राजेश नागर

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ

पलवल, 3 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि युवा शक्ति हैं जो देश के वर्तमान, भविष्य और इतिहास को बदलने और रचने का सामथ्र्य रखती है। चाहे खेल का मैदान हो या शिक्षा का क्षेत्र हो, हरियाणा के युवाओं ने हर जगह एक अलग मुकाम हासिल किया है। खेलों में ओलिंपिक, पेराओलिम्पिक, कॉमनवेल्थ कोई भी मैदान हो। प्रदेश के खिलाडिय़ों ने हर स्थान पर मेडल की बौछार की है।

राज्य मंत्री राजेश नागर ने बतौर मुख्य अतिथि शुक्रवार को पलवल के दूधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। युवा महोत्सव में विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने शिरकत की।

राज्य मंत्री राजेश नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा हमारे देश के दिल की धडक़न हैं और देश के सुनहरे भविष्य के ध्वजवाहक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में सबसे अधिक विश्वास युवा शक्ति पर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्थायी रोजग़ार और आजीविका के अवसरों के लिए युवाओं की पूरी योग्यता और क्षमता को अनलॉक कर रहा है। यहां मौजूदा वैश्विक परिवेश में आवश्यक कौशल और व्यवहारिक अनुभव प्रदान किया जा रहा है। यह संस्थान विद्यार्थियों को रोजग़ार के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ढालने और संवारने का उत्कृष्ठ कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश सरकार में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने पहली बार पलवल में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रदेश के कोने-कोने से आए युवा प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि यहां आने वाले सभी प्रतिभागी अपने जिले में अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन कर यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में श्रेष्ठï प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आगामी 11-12 जनवरी को युवा दिवस पर राष्टï्रीय स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में भारत मंडप नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है।

इस अवसर पर डा. विवेक अग्रवाल महानिदेशक कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा, अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, एसीयूटी अंकिता व नोडल अधिकारी भगत सिंह आदि सहित भारी संख्या में युवा मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर