पलवल : ई-ट्राईसाइकिल मिलने से पढ़ाई नहीं होगी प्रभावित

पलवल, 7 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सोमवार को दरियादिली का परिचय देते हुए जिला सचिवालय में गांव धौलागढ़ निवासी सोनिया पुत्री धन सिंह को ई-ट्राईसाइकिल प्रदान करते हुए प्रोत्साहित किया। ई-ट्राईसाइकिल प्राप्त कर सोनिया व उसके माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है। उपायुक्त ने सोनिया को ई-ट्राईसाइकिल प्रदान करते हुए कहा कि वह खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन करे। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से सोनिया को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिलाते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ई-ट्राईसाइकिल पाकर खुशी से प्रफूल्लित सोनिया ने बताया कि वह राजकीय माध्यमिक विद्यालय धौलागढ़ की आठवीं कक्षा की छात्रा थी। वह सीडब्ल्यूएसएन (विशेष आवश्यकता वाले बच्चे) वर्ग से संबंधित है। अब तक वह ट्राइसाइलिक के माध्यम से अपनी माता के साथ विद्यालय आती थी। अब उस नौवीं कक्षा की पढ़ाई के लिए अन्य राजकीय विद्यालय में जाना है, जो उसके घर से 2 से 3 किलोमीटर दूर स्थित है, जहां ट्राईसाइकिल से जाना संभव नहीं था, लेकिन अब उसे ई-ट्राईसाईकिल मिल गई है, जिससे वह आसानी से विद्यालय आ सकेगी ओर जा सकेगी। सोनिया ने ई-ट्राईसाइकिल प्रदान करने पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

सोनिया के पिता धन सिंह व माता सावित्री ने भी उनकी पुत्री को ई-ट्राईसाइकिल देने पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनकी बेटी की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी को खूब पढ़ाएंगे और लिखाएंगे। इस अवसर पर सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी बिजेंद्र सोरोत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर