पलवल : बेटी की शादी के लिए बैंक से निकाले डेढ़ लाख हुए गायब, मुकदमा दर्ज
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
पलवल, 21 नवंबर (हि.स.)। पलवल में बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकालकर ला रहे एक पिता के बैग से अज्ञात व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपए की नगदी व बैंक के कागजातों को निकालने का मामला प्रकाश में आया है। हथीन थाना पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रुपड़ाका गांव निवासी बाबूराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने स्टेट बैंक की हथीन शाखा में खाता खुलवाया हुआ है।
22 नवंबर को उसकी बेटी की शादी है, शादी के लिए वह स्टेट बैंक शाखा हथीन से पैसे निकालने के लिए गया था। बैंक से उसने डेढ़ लाख रुपए निकाले और अपने बैग में रख दिए। बैग में ही उसकी चैकबुक व बैंक की पासबुक भी रखी हुई थी।
पीड़ित बाइक से आया और बैंक से पैसे निकालने के बाद बैग में रखे और बैग को अपनी पीठ पर टांग लिया और उसे रास्ते में कहीं भी नहीं उतारा। बाबूराम ने जब घर आकर बैग को चैक किया, तो उसकी चेन खुली हुई थी और उसमें से डेढ़ लाख रुपए नगद, बैंक की चैक बुक व पासबुक दोनों गायब थी। शिकायत में कहा कि उसे शक है कि बैग से बैंक के अंदर किसी शख्स ने उसके बैग की चेन खोलकर पैसे व कागजात निकाल लिए है।
बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया जाए, तो आरोपी को पता लग सकता है, क्योंकि बैंक से निकालने के बाद उसने अपनी पीठ से बैग को कहीं भी नहीं उतारा था। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बतया कि पुलिस ने पीड़ित बाबूराम की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर बैंक से सीसीटीवी फुटेज की मांग की है, ताकि सीसीटीवी फुटेज से आरोपी का सुराग लगाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग