पलवल, 18 दिसंबर (हि.स.)। पलवल जिले में ठंड के मद्दे नजर असहायों को आश्रय दिलाने के लिए डीसी स्वयं रात्रि में जिला प्रशासन के अधिकारियों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ खुले में सोने वाले असहायों व निराश्रित व्यक्तियों की सुध लेने पहुंचे। देर रात रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर खुले में सो रहे असहाय व निराश्रित व्यक्तियों को रेलवे स्टेशन पर बनाए अस्थाई रैन बसेरा में आश्रय दिलवा कर और उनके लिए भोजन की व्यवस्था करवाई।
डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बुधवार को कहा कि जिला प्रशासन ठंड के मौसम में निराश्रितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में निराश्रितों को रैन बसेरों में आश्रय दिलाने के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जिला प्रशासन की ओर से रैन बसेरों में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हुए हैं। रैन बसेरों में रहने वाले असहाय व निराश्रित व्यक्तियों के लिए पर्याप्त मात्रा में कंबल, बिस्तर और गद्दों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भोजन आदि के भी उचित प्रबंध किए गए हैं।
रैन बसेरों में ठहरने वाले यूपी के जतौली गांव निवासी सुरजन सिंह व रोशन लाल ने बताया कि प्रशासन की ओर से उन्हें ठहरने के लिए छत्त के साथ कंबल व खाने के लिए भोजन की व्यवस्था कराई है। वे अपने गांव जा रहे थे, लेकिन सवारी न मिलने के कारण रेलवे स्टेशन पर भी ठहरे हुए थे। सर्दी के मौसम में सवारी न मिलने व अन्य कारण से रेलवे स्टेशन पर बने अस्थाई रैन बसेरा में 15 व बस स्टैंड पर बस में बने रैन बसेरा में 12 लोगों ने शरण ली। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, सीटीएम अप्रतीम सिंह, पंकज विरमानी, अजनीत कालरा, हरेंद्र सिंह, कनुज खुराना, अल्पना मित्तल, विकास मित्तल, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी से अंजली भ्याना, नीतू सिंह, हरबंस, सूर्यकांत, मेहरचंद व सतबीर सहित सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग