पुलिस मुठभेड़ में  7 गौ तस्कर हुए गिरफ्तार, पुलिस की गोली से दो घायल

फ़ोटो

बाराबंकी, 9 दिसंबर (हि.स.)। सतरिख पुलिस ने साेमवार काे मुठभेड़ दौरान सात गौ तस्करों गिरफ्तार किया। पुलिस की गोली लगने से दो गौ तस्कर घायल हो गए। उन्हें पुलिस की देखभाल में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि थाना सतरिख के ग्राम कमरपुर गौरियाघाट रोड स्थित मां डेरी दूध के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति वाहन लिये जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। इस सूचना पर स्वाॅट व थाना सतरिख पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक अदद पिकप वाहन खड़ा है, जाे तिरपाल से ढका था। एक अन्य वाहन काे कब्जे में लेकर लोहे का चापड़, चाकू, छूरी पायी गयी। इसी दौरान जंगल में छिपे हुए गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई की, जिसमें दाे गाै तस्कर सरवर पुत्र मो0 उमर उर्फ गुल्जारी निवासी ग्राम लोधौरा, गुफरान पुत्र मो0 रफी निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जपनद बाराबंकी के पैर मे गोली लगने से घायल हो गए। घायल गिरफ्तार गौ तस्करों सरवर व गुफरान को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया एवं मौके से भाग रहे 05 अन्य बदमाशों 1. मो0 उमर उर्फ गुल्जारी पुत्र गुलाम रसूल निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 2. अंकुल पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 3. इरफान पुत्र अजमेरी निवासी सरैया थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी 4. नवीजान पुत्र रियासत निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी 5. मो0 अजीज पुत्र मो0 रईश निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की तलाशी के दौरान सरवर 2. गुफरान उपरोक्त के कब्जे से 02 अवैध तमंचा .315 बोर व 02 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं तथा गौ तस्करी जैसे जघन्य अपराध में संलिप्त हों। जिनका अपराधिक इतिहास है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर