पलवल: शहर के सौंदर्यीकरण व स्वच्छता पर है जिला प्रशासन का विशेष फोकस : जिला नगरायुक्त

पलवल, 21 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन शहर के सौंदर्यकरण और स्वच्छता के प्रति सजग एवं सतर्क है। नगर परिषद पलवल की ओर से सोमवार को जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा के निर्देश पर शहर के आगरा चौक पर विशेष सफाई अभियान चलाकर सड़कों की सफाई की गई। डीएमसी मनीषा शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में शहर के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में नगर परिषद द्वारा सफाई व्यवस्था में तेजी लाने के लिए 10 ट्रैक्टर ट्रालियां खरीदी गई हैं, जिससे न केवल शहर का सफाई का बुनियादी ढांचा मजबूत करने में मदद मिल रही है बल्कि सफाई व्यवस्था भी बेहतर हुई है। उन्होंने लोगों से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि आमजन अपने घरों और दुकानों व प्रतिष्ठानों का कूड़ा-कचरा नगर परिषद द्वारा चलाई जा रही डोर टू डोर की गाड़ियों में ही डालें।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर