पलवल : फर्जी कंपनी कर्मचारी बन 53 लाख ठगे, महिला समेत दो गिरफ्तार

पलवल, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले में धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए सीआईए पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने उत्तराखंड की एक कंपनी के फर्जी कर्मचारी बनकर 53 लाख 65 हजार रुपए का माल हड़प लिया। मामला सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी लिमिटेड का है। आरोपी प्रिया शर्मा ने 21 जनवरी को कंपनी के मार्केटिंग विभाग को मेल भेजा। उसने खुद को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर स्थित बेल राइज इंडस्ट्रीज की कर्मचारी बताया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रिया ने 24 जनवरी को पहला ऑर्डर दिया। कंपनी को फर्जी पैन कार्ड और जीएसटी दस्तावेज भेजे। 4 फरवरी को आरआर लॉजिस्टिक के ट्रक में 32.87 लाख का माल भेजा गया। इस दौरान कुणाल शर्मा ने खुद को बेल राइज कंपनी का परचेज हेड बताया। उसने कंपनी के बाहर गोदाम में माल उतरवा लिया। इसके बाद दूसरा ऑर्डर दिया गया। कंपनी ने पहले माल का भुगतान मांगा।

आरोपियों ने चेक की फोटो भेजकर टाल दिया। 14 फरवरी को 20.77 लाख का दूसरा माल भी भेज दिया गया। इसे भी कंपनी के बाहर ही उतारा गया। भुगतान मांगने पर आरोपी टालते रहे और फिर मोबाइल बंद कर लिया। सीआईए पलवल प्रभारी दीपक गुलिया ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। अब महिला समेत दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। 19 फरवरी को उसका फोन बंद हो गया। कंपनी अधिकारियों ने ट्रक ड्राइवरों से पूछताछ की, तो उन्होंने कंपनी से बाहर माल खाली करने की जानकारी दी, जबकि उन्हें कंपनी में माल खाली करना चाहिए था।

अधिकारियों ने बेल राइज कंपनी में जाकर जांच की तो पता चला कि कुणाल शर्मा व प्रिया शर्मा उनके कर्मचारी ही नहीं है। जिससे उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। गदपुरी थाना पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिस पर कार्यवाही करते हुए सीआईए पलवल की टीम ने 30 जनवरी 2025 को वारदात में शामिल रूद्रपुर (उत्तराखंड) के गुरप्रीत उर्फ संटी को गिरफ्तार कर उस वारदात में प्रयुक्त कलर प्रिंटर, सीपीयू व एलईडी बरामद कर उसे जेल भेज दिया। जिसके बाद टीम अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई। सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि टीम ने वारदात में शामिल एनआईटी (फरीदाबाद) के अनूप उर्फ गगन व नेहरू कॉलोनी की महिला रणजीत कौर उर्फ रानों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें पूछताछ व माल बरामद करने के लिए कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर