पूर्वी चंपारण,05 मई (हि.स.)। जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक बार फिर से भष्ट्राचार के विरूद्ध तल्ख तेवर अख्तियार करते हुए भेलाही थानाध्यक्ष मो. शाहरुख को निलंबित किया है। दरअसल सीमाई क्षेत्र के भेलाही थाना में शाहरुख की पोस्टिंग़ की गई थी,जहां शराब सहित अन्य तस्करी पर लगाम लगाने का निर्देश दिया गया था। इस बीच एसएचओ शाहरुख के खिलाफ शराब माफिया से गठजोड़ और अवैध वसूली की शिकायत मिलने लगी थी। इसको लेकर एसपी ने डीएसपी प्रशिक्षु शिप्रा राजपूत को जांच का जिम्मा दिया था। लिहाजा डीएसपी की जांच में कई गंभीर आरोपों की जांच की गई, जिसमें कुछ सही पाए गए , इसका रिपोर्ट प्राप्त होते ही पुलिस कप्तान ने सीधे निलंबन का आदेश जारी किया है।
एसपी ने बताया है कि शराब के विरुद्ध कारवाई करने में लापरवाही पुलिस अधिकारियों को महंगी पड़ेगी। शराब तस्कर से मिलीभगत की इनपुट मिलते ही चौकीदार हो या थानेदार सीधे जेल जायेंगे। शराब के विरुद्ध कोताही बरतने पर नपना तय है। लगातार सभी थानों की कार्यशैली की समीक्षा की जा रही है। ऐसे में न सिर्फ थानाध्यक्ष अपितु इंस्पेक्टर व डीएसपी के ट्रैक रिकार्ड पर नजर रखी जा रही है।बताया गया है कि इंस्पेक्टर और डीएसपी के कार्यकलाप की भी समीक्षा की जा रही है। अपराध का उद्भेदन नहीं होने पर और गंभीर कांड मसलन हत्या, लूट जैसे पुराने कांडों के निष्पादन में शिथिलता बरतने पर डीएसपी पर भी कारवाई तय है।ऐसे में पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



