पलवल: नशीला पदार्थ पिलाकर विवाहिता से रेप, शिकायत पर मुकदमा दर्ज

पलवल, 22 मई (हि.स.)। कैंप थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ रेप का मामला गुरुवार को सामने आया है। मामले की शिकायत पर गुरुवार काे पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस को अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह घर पर अकेली थी, तब अलीगढ़ का रहने वाला देवा नामक युवक उसके घर आया। आरोपी ने पीड़िता को नशीला पदार्थ मिला हुआ पेय पदार्थ दिया। पीने के बाद जब महिला को चक्कर आने लगे, तो आरोपी उसे डॉक्टर दिखाने के बहाने अलावलपुर चौक के पास एक मकान में ले गया। इस दौरान महिला बेहोश हो गई। आरोपी ने इसका फायदा उठाकर उसके साथ रेप किया। होश आने पर जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे पीड़िता घर लौट आई। घर पहुंचकर उसने अपने पति को पूरी घटना बताई। इसके बाद दंपती कैंप थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, रेप और जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर