पलवल : शराब पीकर दूसरे के सिर में गोली मारने वाला युवक एक साल बाद गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 24, 2025

पलवल, 24 मार्च (हि.स.)। पलवल में होडल पुलिस ने रंजीत हत्याकांड में शामिल चौथे आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। घटना 29 फरवरी 2024 की है।
होडल रोहता पट्टी के रहने वाले जगबीर के पिता प्रकाश चंद की रिटायरमेंट पार्टी थी। पार्टी में रसूलपुर गांव का रहने वाला जगबीर की बुआ का बेटा प्रदीप अपने दो साथियों के साथ आया था। रात साढ़े 11 बजे जगबीर का भाई रंजीत अपने कमरे में सो रहा था। उसी कमरे में प्रदीप और उसके दो साथी शराब पी रहे थे। कुछ देर बाद शोर सुनकर जगबीर वहां पहुंचा। उसने देखा कि प्रदीप और उसके साथी रंजीत के साथ लड़ाई कर रहे थे। इसी दौरान प्रदीप ने देसी कट्टे से रंजीत के सिर में गोली मार दी। तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। रंजीत को फरीदाबाद के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
डीएसपी कुलदीप सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पहले ही प्रदीप, खेड़ला के मनोज और अनिल को गिरफ्तार कर चुकी है। इन आरोपियों से पूछताछ में वारदात में इस्तेमाल हथियार और बाइक बरामद कर ली गई थी। अब चौथे आरोपी विकास को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग