पंचायत कृषि कार्यालय से गायब मिले कर्मी प्रमुख के औचक निरीक्षण में पायीं गयी गडबडी
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
बेतिया, 2 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला के नौतन प्रखंड स्थित ग्राम पंचायतों में स्थित पंचायत कृषि कार्यालय में कृषि समन्वयक और कृषि सलाहकार अपने डियूटी से अक्सर गायब रहते हैं. इससे किसानों के विकास के लिए चलाये जा रहे योजना कागज में ही सीमट कर रहा गया है. यह गडबडी गुरूवार को प्रखंड प्रमुख कृष्ण देव चौधरी ने औचक निरीक्षण के बाद खुलासा किया है.
प्रमुख के औचक निरीक्षण से कृषि कर्मियों में हडकंप मच गया है. औचक निरीक्षण के दौरान प्रमुख कृष्ण देव चौधरी ने कहा कि सबसे पहले मंगलपुर गुदरिया पंचायत कृषि कार्यालय का जायजा लिया गया. जहां कार्यालय में ताला लटका रहा यहाँ कोई कर्मी मौजूद नहीं रहे. प्रमुख डबरिया पंचायत कृषि कार्यालय पहुंचे जहां कार्यालय खुला रहा, लेकिन कर्मी गायब रहे. प्रमुख कृष्ण देव चौधरी ने कहा कि गहिरी कोठी समुदायिक भवन में अवस्थित पंचायत कृषि कार्यालय में भी कर्मी गायब मिले और कार्यालय में ताला लटका हुआ था.
प्रमुख ने कहा कि 15 अगस्त और 26 जनवरी को कृषि कार्यालय केवल खुलता है. दक्षिण तेलुआ पंचायत सरकार भवन में भी ताला लटका पाया गया. इन तमाम गडबडी के खिलाफ प्रमुख ने जिलाधिकारी से शिकायत कर गायब कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की अपील की जाएगी. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सिद्ध नाथ राय ने कहा कि प्रमुख ने औचक निरीक्षण के बाद शिकायत की है. जिसके आलोक में कार्यालय से गायब कर्मी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक