पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव जल्द ही होंगे -उपराज्यपाल

जम्मू, 16 नवंबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज झिडी मेले का दौरा किया और झिडी गांव में बाबा जित्तो की समाधि पर जाकर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा जित्तो का बलिदान समाज को एक मजबूत राष्ट्र की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता रहता है।

झिडी मेला मैदान में उपराज्यपाल ने किसानों और श्रद्धालुओं की एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए घोषणा की कि पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव जल्द ही होंगे। झिडी मेले के गहन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि यह वार्षिक आयोजन हमें हमारे कृषक परिवारों के बलिदान और मानवता की सेवा और पोषण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। उपराज्यपाल ने कहा कि झिडी मेला भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है और सामाजिक मूल्यों के सूत्र में बंधी परंपरा लोगों को हमारी विरासत, संस्कृति, कला और शिल्प के बारे में जानने का अवसर प्रदान करती है।

उपराज्यपाल ने कृषि क्षेत्र को बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार के संकल्प को साझा किया। उपराज्यपाल ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के किसानों को सशक्त बनाना मेरा मिशन है और हमने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में बदलाव को गति देने के लिए रणनीतिक कदम उठाए हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामीण क्षेत्रों में हमारे युवाओं को चमकने के समान अवसर मिलें। उपराज्यपाल ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के विस्थापित परिवारों, पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों, आदिवासियों, वाल्मीकियों और अन्य वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।

इस अवसर पर उपराज्यपाल ने प्रगतिशील किसानों और झिडी मेले के आयोजन में लगे अधिकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने सरकारी विभागों, कृषि उद्यमियों और किसानों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी दौरा किया। इस कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा क्षेत्र की समृद्ध कला और संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन भी किए गए। इस अवसर पर भारत भूषण अध्यक्ष डीडीसी जम्मू; आनंद जैन एडीजीपी जम्मू; रमेश कुमार डिवीजनल कमिश्नर जम्मू; सुरिंदर कुमार मढ़ से विधानसभा सदस्य; सचिन कुमार वैश्य डिप्टी कमिश्नर जम्मू, वरिष्ठ अधिकारी और सभी क्षेत्रों के लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर