पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा

जातिवाद परिवारवाद को जनता नकार चुकी: धर्मपाल सिंह

लखनऊ, 17 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गयी है। पंचायत चुनाव की दृष्टि से भाजपा प्रदेश मुख्यालय में एक बड़ी बैठक हो चुकी है। अब प्रदेश के नेता जिलों में जाकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठकें व सम्मेलन करेंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को आजमगढ़ एवं लालगंज में जिला पंचायत, नगर पालिका, नगरपंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत के सदस्यों की बैठक को संबोधित किया। इसके अलावा उन्होंने अनुसूचित जाति कार्यकर्ता संवाद के तहत पार्टी के अनुसूचित वर्ग के पदाधिकारियों से संवाद किया।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि जातिवाद परिवारवाद को जनता नकार चुकी है यही कारण है कि विपक्षी पार्टियां अब झूठ, दुष्प्रचार के एजेंडे के साथ देश में भ्रम फैला रहे हैं। कहा कि सबको सुरक्षा, सबको सम्मान, सबको समान अवसर और सबकी खुशहाली ही भाजपा की नीति है। उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियां लगातार दुष्प्रचार करके जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे है । उन्होंने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता को हर घर तक पहुंचकर विपक्ष के झूठ, फरेब का पर्दाफाश करना है। जन जन तक सत्य काे पहुंचाना है।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के अपमान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस ने बाबा साहेब को चुनाव हरवाया। जब बाबा साहेब का निधन हुआ तो उनका अन्तिम संस्कार दिल्ली में नही होने दिया। कांग्रेस के लोग हाथ में संविधान लेकर के घूूमते हैं लेकिन कभी संविधान व बाबासाहेब आंबेडकर का सम्मान नहीं करते। कांग्रेस ने लम्बे समय तक देश में शासन किया लेकिन बाबा साहेब को भारत रत्न का सम्मान भाजपा समर्थित सरकार में मिला। बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान में सबको समान अधिकार दिया। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में बाबासाहेब के संविधान को लागू होने नहीं दिया। जम्मू कश्मीर में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दोहरी नीति का विरोध करते हुए अपना बलिदान दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 समाप्त कर जम्मू कश्मीर में बाबा साहेब के संविधान को लागू करने का काम किया और इसके साथ ही अनुसूचित जातियों को आरक्षण का लाभ भी मिलना प्रारंभ हुआ। जिस आरक्षण को कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 लगाकर रोक दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर