चिट्टे के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज

Two drug smugglers arrested with chitta, case registered


कठुआ 07 जुलाई । नशा तस्करो के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ की समग्र निगरानी में थाना राजबाग के अधिकार क्षेत्र हरदो मुट्ठी क्षेत्र में लगभग 13.04 ग्राम चिट्टे के साथ 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार को इंस्पेक्टर अजय सिंह चिब एसएचओ थाना राजबाग के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने पीएसआई गुलशन प्रताप सिंह की सहायता से हरदो मुट्ठी में नाका चेकिंग के दौरान दो युवकों को जांच के लिए रोका। शारीरिक जांच के दौरान उनके कब्जे से लगभग 13.04 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इसके बाद सभी बरामद नशीले पदार्थों को जब्त कर दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों की पहचान लियाकत अली पुत्र अब्दुल गनी, सज्जाद हुसैन पुत्र जुनैद अली दोनों निवासी हीरानगर जिला कठुआ के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन राजबाग में एफआईआर नंबर 124/2025 यू/एस 8/21/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

   

सम्बंधित खबर