अवैध तरीके से बंदूक रखने वाला पंचायत समिति सदस्य पति गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,10 अक्टूबर (हि.स.)।अवैध तरीके से घर में बंदूक रखने वाले बगही भेलवा के पंचायत समिति सदस्य पति परमेंद्र यादव को पुलिस ने शुक्रवार को मोतिहारी कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया है। पुलिस और एसएसबी की टीम ने बीती देर रात की सपहा गांव में छापेमारी कर बगही भेलवा के पंचायत समिति सदस्य पति परमेंद्र यादव के घर से एक दोनाली बंदूक को बरामद किया था।

सिकरहना सीडीपीओ उदय शंकर ने बताया कि अपराधिक चरित्र के परमेन्द्र यादव के घर पुलिस पूर्व के एक मामले में गिरफ्तार करने गई थी। इसी क्रम में उसके घर से बिछावन के नीचे रखी एक दोनाली बंदूक को बरामद किया गया।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बरामद बंंदूक का लाइसेंस बंका राय के नाम से निर्गत था,जिसे पंचायत समिति सदस्य के घर मे अवैध तरीके से रखा हुआ बरामद किया गया।पुलिस ने अवैध तरीके से बंदूक रखने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए परमेन्द्र यादव गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर