पानीपत में नशा मुक्त जिला पंचायतों को किया जाएगा सम्मानित

पानीपत, 7 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में नशा मुक्ति का संदेश देने वाली पंचायतों का होगा सम्मान, हरियाणा उदय सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत आयोजित हो रही है साइक्लोथॉन-2.0 डीसी विरेंदर दहिया ने बताया कि बुधवार 16 अप्रैल को पानीपत जिला में साइक्लोथॉन-2.0 हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना संदेश के साथ प्रवेश करेगी।

उपायुक्त डाक्टर विरेदंर कुमार दहिया ने बताया कि नशे के खिलाफ मुहिम में प्रशासन के साथ ही आमजन की सहभागिता के साथ बेहतर प्रबंधन में साइक्लोथॉन को अगले जिला करनाल के लिए गुरुवार 17 अप्रैल को रवाना किया जाएगा। साइक्लोथॉन-2.0 को वीरवार 17अप्रैल को प्रात: 7 बजे पुलिस लाईन पानीपत से हरी झंडी दिखाकर अगले जिला के लिए रवाना किया जाएगा। डीसी ने बताया कि जहां-जहां साइकिल यात्रा का अल्प ठहराव गांव में होगा वहां आयोजित कार्यक्रमों में नशा मुक्ति अभियान में आहुति डालते हुए पूर्णरूप से नशा मुक्त हुए गांवों की पंचायतों के प्रतिनिधि अपने विचार साझा करेंगेे। साथ ही ऐसे सरपंचों को सम्मानित भी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर