सोनीपत के पांची जाटान को मिला स्वच्छ जल का उपहार,दो नलकूप चालू
- Admin Admin
- May 17, 2025
सोनीपत, 17 मई (हि.स.)। गन्नौर उपमंडल के अंतर्गत पांची जाटान गांव के लिए स्वच्छ
पेयजल की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। लंबे समय से पेयजल संकट झेल रहे ग्रामीणों
को अब राहत मिलने वाली है। शनिवार को स्थानीय विधायक देवेंद्र कादियान ने गांव पांची
जाटान के खत्री पाना में नए ट्यूबवैल का उद्घाटन किया। दूसरा ट्यूबवैल गांव के राजकीय
स्कूल परिसर में लगाया जाएगा।
दोनों ट्यूबवैल परियोजनाओं पर सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग
द्वारा लगभग 50 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। विधायक कादियान का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया
और स्वच्छ पेयजल सुविधा के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की लम्बे
समय से चली आ रही पानी की समस्या को देखते हुए यह त्वरित निर्णय लिया गया है। पहला
ट्यूबवैल श्मशान घाट के समीप कार्यरत हो चुका है, जबकि दूसरा ट्यूबवैल जल्द शुरू किया
जाएगा।
विधायक ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता को सभी बुनियादी
सुविधाएं उपलब्ध कराना है और इसी दिशा में विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने
ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी अन्य समस्याओं का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीओ प्रीतम, जेई प्रिंस, बादल पहलवान, नीरज सचिव
सहित आदि उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अन्य स्थानीय मुद्दे भी उठाए,
जिन पर शीघ्र कार्रवाई का वादा किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



