गुरदासपुर में जिला परिषद की 17 सीटों पर AAP जीती:124 पंचायत समिति पर कब्जा, कांग्रेस 8, अकाली दल 6 और 3 निर्दलीय विजयी

गुरदासपुर जिले में हुए जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार प्रदर्शन किया है। पार्टी ने जिला परिषद के 17 जोन और ब्लॉक समिति के 124 जोन में जीत हासिल की है। जिला परिषद के कुल 25 जोनों में से AAP के 17 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस पार्टी को 8 जोन मिले। इसी तरह, पंचायत समिति के कुल 201 जोनों में से आम आदमी पार्टी ने 124 पर कब्जा किया। कांग्रेस ने 64, शिरोमणि अकाली दल ने 6, भाजपा ने 4 और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी-सह-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर, गुरप्रीत सिंह गिल ने इन परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति डोरांगला के 15 जोन में से आम आदमी पार्टी ने 3, कांग्रेस ने 11 और भाजपा ने 1 जोन में जीत दर्ज की। गुरदासपुर पंचायत समिति के 21 जोनों में आम आदमी पार्टी ने 19 और कांग्रेस ने 2 जोन में जीत हासिल की है। बटाला पंचायत समित में 15 जोन में AAP की जीत बटाला पंचायत समिति के 15 जोन में से AAP ने 13 और कांग्रेस ने 2 जोन जीते। कादियां पंचायत समिति के 17 जोनों में AAP के 10, कांग्रेस के 6 और शिरोमणि अकाली दल के 1 उम्मीदवार विजयी रहे। कलानौर पंचायत समिति के सभी 16 जोन पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया। फतेहगढ़ चूड़ियां पंचायत समिति के 25 जोन में से AAP को 10, कांग्रेस को 12 और शिरोमणि अकाली दल को 3 जोन मिले। धारीवाल पंचायत समिति के 17 जोनों में AAP ने 11, कांग्रेस ने 5 और शिरोमणि अकाली दल ने 1 जोन जीता। काहनूवान पंचायत समिति के 15 जोन में से AAP ने 5 और कांग्रेस ने 10 जोन में जीत दर्ज की। डेरा बाबा नानक पंचायत समिति के 19 जोन में आम आदमी पार्टी ने 17, कांग्रेस पार्टी ने 1 और 1 निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की। दीनानगर पंचायत समिति के 22 जोन में आम आदमी पार्टी ने 8, कांग्रेस ने 11 और भाजपा ने 3, जबकि श्री हरगोबिंदपुर साहिब के 19 जोन में आम आदमी पार्टी ने 12, कांग्रेस पार्टी ने 4, शिरोमणि अकाली दल पार्टी ने 1 और 2 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

   

सम्बंधित खबर