जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से सरकारी विभागों में हड़कंप

हरिद्वार, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को नमामि गंगे परियोजना कार्यालय सहित स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जगजीतपुर में परीक्षा के चलते लगभग सभी बच्चे उपस्थित पाए गए परन्तु एक कक्ष में समय से परीक्षा प्रश्न-पत्र वितरित न होने पर जिलाधिकारी ने उन बच्चों को अतिरिक्त समय देने का निर्देश दिया।

इसी विद्यालय परिसर में स्थापित आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान केंद्र पर पंजीकृत 25 बच्चों के स्थान पर केवल 02 बच्चें पाए गये, बच्चों की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आंगनबाड़ी में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु अभिभावकों को जागरूक करने का निर्देश दिया।

जगजीतपुर स्थित नामामि गंगे कार्यालय के औचक निरीक्षण में परियोजना प्रबंधक मीनाक्षी मित्तल अनुपस्थित थीं। सहायक अभिंयता द्वारा जिलाधिकारी के आगमन की सूचना पर वह कार्यालय पहुँची और अवगत कराया गया कि रास्तें में ट्रैफिक जाम के कारण विलम्ब हो गया। जिलाधिकारी ने भविष्य में समय पर कार्यालय आने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर प्रक्रिया की जानकारी ली।

इस निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर