अलीपुरद्वार, 04 जनवरी (हि. स.)। जिले के कालचीनी ब्लॉक के मधु चाय बागान इलाके से एक व्यक्ति के अस्वभाविक मौत से हड़कंप मच गया। मृत व्यक्ति का नाम बीरबल उरांव है। घटना की खबर पर कालचीनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बीरबल उरांव को शनिवार दोपहर मधु चाय बागान इलाके में गंभीर हालत में पड़ा हुआ पाया। जिसके बाद उसे बरामद कर कालचीनी के उत्तर लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह साफ़ हो पायेगी।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार