पानीपत में आठ युवतियां लापता,पुलिस ने मामला दर्ज शुरू की तलाश
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

पानीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में युवतियों के लापता होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार की रात पानीपत के विभिन्न थानों में आठ एफआईआर लापता लड़कियों की हुई है। थाना किला पानीपत दी शिकायत में सरफराज पुत्र शोकत अली निवासी अशोक बिहार कालोनी ने बताया उसकी शादी करीब 5 साल पहले अमीपुर तहसील बुढाना जिला मुज्जफरनगर यूपी में सुल्ताना उम्र 25 वर्ष के साथ हुई थी। शादी के बाद मेरा एक बच्चा भी है। मेरी पत्नी सुल्ताना गुरुवार को बिना बताए कही चली गई। उसको मैने और मेरे घरवालो ने बहुत तलाश किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।थाना माडल टाऊन में दी शिकायत में सुशील पुत्र दुलिया चन्द निवासी नेता जी कालोनी सौंधापुर ने बताया कि मेरे पास तीन बच्चे है। पत्नी कोमल घर से बिना बताये कही चली गई है। जिसकी मैने अपनी रिश्तेदारियों व आसपास काफी तलाश किया जो नही मिली। थाना सैक्टर 29 में दी शिकायत मैं सैय्यदा खातुन पत्नी साबिर अली वासी फ्लौरा सैक्टर 29 ने बताया कि उसकी लड़की 16 वर्षीय रुबीना खातून फैक्टरी में मेरे साथ काम कर रही थी। जो मुझे दोपहर को घर जाने के लिए बोल कर गई । जो रास्ते में ही लापता हो गई, जिसकी हमने साभी जगह तालश की। कही पर भी नहीं मिली। थाना सेक्टर 29 में दी शिकायत में सुमित पुत्र संजय पसीना रोड सिवाह ने बताया कि मेरी पत्नी वर्षा जिसकी उम्र 22 साल डेढ़ साल की लड़की को लेकर घर पर बिना बताए कही चली गई।थाना चान्दनी बाग में दी शिकायत में अमित पुत्र प्रेमसिंह वासी साई कालोनी ऊझा रोड़ ने बताया कि मेरे पास तीन बच्चे है। जिसमें दो लड़कियां व एक लड़का है। मेरी बड़ी लड़की सिमरन जो सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। गुरुवार की सुबह स्कूल गई थी। दोपहर के समय मेरी लड़की सिमरन स्कूल से वापिस नहीं आई तो मेरी पत्नी कुसुम ने मुझे फोन करके बताया कि सिमरन अभी तक स्कूल से नहीं आई है। जो काफी ढूंढने पर भी नहीं मिली।थाना किला में दी शिकायत में सुन्दर पुत्र भौर सिंह निवासी पचैदा खुर्द मुज्फरनगर हाल कुटानी रोड ने बतायकी उसकी सबसे बड़ी लडकी मौसम जिसकी उम्र करीब 23 वर्ष है। जो शादीशुदा है और बच्चेदार अपने बच्चों को घर छोडकर कही बाहर सामान लेने गई थी। जो वापिस नहीं आई जिसकी मैने व मेरे परिवार में काफी तलाश कर ली। जो नही मिली।पुलिस चौकी हलदाना में दी शिकायत में सतपाल पुत्र पृथी सिंह निवासी भोडवाल माजरी ने बताया कि मेरे पास मेरी दोहती 19 वर्षीय रितु पुत्री दयाराम निवासी गोन्दर करनाल करीब सात महीने से रहती थी। 17 अप्रैल को सुबह बिना बताये घर से चली गई। हमने अपने तौर पर पता किया। जो नहीं मिली। जो अपने साथ सभी कागजात साथ लेकर गई। व इसके अलावा तीन अंगुठी पुरुष, एक गले की चैन, एक जोडा झुमका, व 52 हजार रुपए नकद साथ लेकर लापता हो गई।
थाना समालखा में दी शिकायत में मुकेश पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी वाल्मिकी बस्ती वार्ड 8 ने बताया कि मेरा लडका रोशन काम की तलाश के लिए मण्डी गया था।
जो लौटकर अभी तक नहीं आया। पुलिस ने सभी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके लापता महिलाओं अथवा युवतियों की तलाश के लिए आसपास के पुलिस थानों को सूचित कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा