पानीपत में यूरिया खाद की कमी से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jul 21, 2025
पानीपत, 21 जुलाई (हि.स.)। पानीपत में यूरिया खाद की किल्लत से परेशान होकर किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष जताया। पानीपत में सरकारी कोऑपरेटिव सोसाइटियों में खाद उपलब्ध नहीं है। इस कारण किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। मांड़ी गांव की कोऑपरेटिव सोसाइटी के सामने चार गांवों के किसानों ने आज इकट्ठा होकर सकार के खिलाफ रोष जताया।
मांड़ी प्राइमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसाइटी के पूर्व प्रधान हवा सिंह ने बताया कि फसल को इस समय खाद की अत्यधिक आवश्यकता है। खाद न मिलने से किसानों को भारी नुकसान होगा। कुछ दिन पहले मतलौड़ा रेलवे स्टेशन पर खाद का रैक आया था। अधिकतर खाद प्राइवेट एजेंसियां उठा ले गईं। केवल कुछ किसानों को ही खाद मिल पाई। सरकारी एजेंसियों में खाद की कमी का फायदा उठाकर प्राइवेट एजेंसियां मनमाने दामों पर बिक्री कर रही हैं।
किसानों ने हैफेड के डीएम को डिमांड लेटर भी दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विरोध करने वालों में लहणा, हरिराम, बलराज सिंह , महावीर और महेंद्र सिंह समेत कई किसान मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा



