धार्मिक स्थलाें के विकास के लिए मोदी, योगी को अभिनंदन : पंकजा मुंडे

मां विंध्यवासिनी के दरबार में पंकजा मुंडे, बोलीं –

मीरजापुर, 23 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मीरजापुर पहुंचीं। उन्हाेंने मां विंध्यवासिनी के दरबार में विधि विधान से पूजन किया। दर्शन के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों के विकास की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया।

मुंडे ने प्रदेश में अपनी यात्रा काे लेकर बताया कि वे प्रयागराज और काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन कर चुकी हैं। प्रयागराज में एक नाविक से बातचीत में उन्होंने महसूस किया कि पर्यटन विकास से लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर और प्रस्तावित विंध्यवासिनी कॉरिडोर के लिए केंद्र और राज्य सरकार की प्रशंसा की। हालांकि महाराष्ट्र की राजनीति पर सवाल पूछे जाने पर वे बचती नजर आईं।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर