सोनीपत में 26 करोड़ से बदलेगी पार्कों की नुहार,परियोजनाएं शुरू

सोनीपत, 11 मई (हि.स.)। नगर निगम सोनीपत क्षेत्र

के पार्कों के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 26 करोड़ रुपये की योजनाएं लागू की जा रही

हैं। मेयर राजीव जैन ने रविवार को विभिन्न सेक्टरों और कॉलोनियों में पार्कों का निरीक्षण

करते हुए बताया कि 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से पार्कों में झूले, ओपन जिम, दीवारों

की मरम्मत और फुटपाथों का निर्माण कराया जाएगा।

ऋषि कॉलोनी में दिव्य नगर योजना के तहत 12 एकड़ भूमि में भव्य

पार्क निर्माण की योजना है, जिस पर प्रथम चरण में 10 करोड़ और द्वितीय चरण में मल्टीपर्पज

हॉल व अन्य सुविधाओं समेत कुल 26 करोड़ की लागत आएगी। मेयर ने बताया कि सेक्टर 14 के

पार्कों की मरम्मत पर 93 लाख, सेक्टर 15 में 2.3 करोड़ और सेक्टर 23 में एक करोड़ की

लागत से कार्य चल रहा है। सेक्टर 12, 13 और अन्य क्षेत्रों के लिए एस्टीमेट तैयार किए

जा रहे हैं। रेवली, शाहपुर और गढ़ शाहजहांपुर गांवों में भी नए पार्क विकसित किए जाएंगे।

निगम क्षेत्र में कुल 160 से अधिक छोटे-बड़े पार्क हैं, जिनमें से अधिकांश का रखरखाव

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है। ड्रेन नंबर 6 को पूरी तरह कवर

कर वहां ग्रीन बेल्ट विकसित करने की योजना भी है, जिसे नागरिक पार्क की तरह उपयोग कर

सकेंगे। मेयर जैन ने बताया कि 2014–2019 के बीच भाजपा सरकार के दौरान शहर के गंदे स्थलों

पर भी सुंदर पार्क बनाए गए हैं, और शुभम गार्डन, सेक्टर 12, कबीरपुर व राडघना रोड पर

भी नई योजनाएं प्रगति पर हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर