रेलवे संसदीय स्थायी समिति ने रेल अवसंरचना और पर्यटन विकास की समीक्षा की
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

गुवाहाटी, 18 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे संसदीय स्थायी समिति की एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने आधिकारिक दौरे के तहत दार्जिलिंग का दौरा किया। इस यात्रा के दौरान समिति ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) और इसके सहयोगी संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस क्षेत्र में रेल विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी मुद्दों पर अनौपचारिक बातचीत की।
इस यात्रा के दौरान पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव और इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के साथ पूर्वोत्तर और केंद्र शासित प्रदेशों में रेल नेटवर्क का विस्तार विषय पर चर्चा की गई, जिसमें सेवक-रंगपो नई रेलवे लाइन परियोजना पर विशेष जोर दिया गया। इस महत्वपूर्ण रेल लिंक का उद्देश्य सिक्किम से कनेक्टिविटी बढ़ाना है और इसे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक और रणनीतिक विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इसके अलावा, समिति ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक और आईआरसीटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के साथ रेलवे-आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने विषय पर एक अलग अनौपचारिक बातचीत की। इस चर्चा में अभिनव रेल-आधारित अनुभवों और स्थाई विरासत पर्यटन के माध्यम से इस क्षेत्र की पर्यटन क्षमता का दोहन करने की पहल पर ध्यान केंद्रित किया गया।
यात्रा के दौरान, समिति ने विरासत रेलवे पर्यटन के संरक्षण, आधुनिकीकरण और संवर्धन के लिए चल रहे प्रयासों का आकलन करने के लिए यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) का भी दौरा किया।
बैठक के दौरान पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने पूर्वोत्तर क्षेत्र और केंद्र शासित प्रदेशों में रेलवे के बुनियादी ढांचे और पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और समावेशी विकास एवं राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने में उनके महत्व को स्वीकार किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश