गौरीपुर में ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत

धुबड़ी (असम), 03 जनवरी (हि.स.)। गौरीपुर के गेरामारी क्षेत्र में गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान डांगीरचर निवासी शनजाब अली की पत्नी 55 वर्षीय अम्बिया बीबी के रूप में हुई है।

शिलिगुड़ी से गुवाहाटी आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गौरीपुर पुलिस और रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए धुबड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर