कोलकाता, 26 नवंबर (हि.स.)। जमानत पर रिहा राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विधानसभा स्पीकर के कार्यालय को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने पूछा कि विधानसभा सत्र कब होगा और उनकी सीट कहां आवंटित की जाएगी। हालांकि, स्पीकर बिमान बनर्जी पत्र को अनदेखी कर रहे हैं।
बुधवार को एक सवाल के जवाब में स्पीकर ने कहा, पार्थ बाबू ने पत्र के माध्यम से पूछा था कि विधानसभा सत्र कब शुरू होगा और वे कहां बैठेंगे। इसमें अहमियत देने वाली कोई बात नहीं है। जब सभी के साथ उन्हें भी बता दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल ने पार्थ को छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। नतीजतन, पुरानी जगह पर बैठने का सवाल नहीं उठता। विधानसभा सत्र में क्रमवार, मुख्यमंत्री समेत मंत्री स्पीकर के दाईं ओर होते हैं, और रूलिंग पार्टी के विधायक उनके बगल में होते हैं। भाजपा विधायक स्पीकर के बाईं ओर बैठते हैं। एआईएसएफ विधायक नौसाद सिद्दीकी बीच वाली लाइन में हैं। सूत्रों के अनुसार, निलंबित होने के नाते पार्थ चटर्जी को नौसाद सिद्दीकी के बगल में बैठना पड़ सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा



