जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन का भोडवाल माजरी स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
- Admin Admin
- Oct 21, 2024

अजमेर, 21 अक्टूबर (हि.स )। रेलवे प्रशासन द्वारा 77वें अंतराष्ट्रीय निरंकारी सन्त समागम के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा का भोडवाल माजरी स्टेशन पर 22 अक्टूबर 24 से 22 नवम्बर 24 तक दाे मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस 21 अक्टूबर 24 से 21 नवम्बर 24 तक भोडवाल माजरी स्टेशन पर 02.21 बजे आगमन एवं 02.23 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 22 अक्टूबर 24 से 22 नवम्बर 24 तक भोडवाल माजरी स्टेशन पर 22.57 बजे आगमन एवं 22.59 बजे प्रस्थन करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष