कर्मचारियों की दक्षता एवं कार्यकुशलता के लिए प्रशिक्षण जरूरी: प्रो. बीआर कम्बोज

हकृवि में मिनिस्ट्रियल स्टाफ के लिए प्रशिक्षण का शुभारंभहिसार, 8 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि मिनिस्ट्रियल स्टाफ को समय प्रबंधन, कार्यालय के काम व कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण तथा वरिष्ठ कर्मचारियों और सह-कर्मियों के प्रति बेहतर व्यवहार एवं कार्यकुशलता के लिए प्रशिक्षण जरूरी। कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज शनिवार को विश्वविद्यालय में मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन की सफलता उसके अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दक्षता और कार्य कुशलता पर निर्भर करती है। प्रशिक्षण कर्मचारियों की कार्य कुशलता, नवीनतम तकनीक एवं नीतियों की जानकारी देने तथा कार्यस्थल पर उनकी सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से न केवल व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा मिलेगा बल्कि विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली और अधिक बेहतर एवं प्रभावशाली होगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को नेतृत्व विकास, संचार कौशल, तकनीकी उन्नति, डाटा प्रबंधन, सेवा सुधार और नैतिक कार्यशाला पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को इसलिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे और अधिक बेहतर ढंग से अपने कार्योें को निर्धारित समय अवधि में पूरा करके विश्वविद्यालय को और अधिक ऊंचाईयों पर ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें। मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश यादव ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में पहली बार सुरक्षा कर्मचारियों की ट्रेनिंग के पश्चात मिनिस्ट्रियल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में विश्वविद्यालय के 452 मिनिस्ट्रियल स्टाफ को नौ बैच के अंतर्गत प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. रेणू मुंजाल ने ट्रेनिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. अनुराग ने सभी का धन्यवाद किया जबकि डॉ. योगेश जिंदल ने मंच संचालन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिनिस्ट्रियल स्टाफ को संत लोंगोवाल इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी, संगरूर से रिसोर्स पर्सन प्रोफेसर प्रदीप कुमार जैन ने विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, कर्मचारी व उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर