हिसार : विज्ञापन प्रतियोगिताओं जैसी गतिविधियां व्यावसायिक क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण: डॉ. मोनिका कक्कड़
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

दयानंद कॉलेज के प्रबंधन विभाग ने विज्ञापन प्रतियोगिता का आयोजन कियाहिसार, 7 अप्रैल (हि.स.)। दयानंद महाविद्यालय के प्रबंधन विभाग की ओर से विज्ञापन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रबंधन विभाग के बीबीए के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न उत्पादों के लिए प्रभावशाली और आकर्षक विज्ञापन प्रस्तुत किए, जिससे उनकी रचनात्मकता और मार्केटिंग क्षमताओं का विकास हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. मोनिका कक्कड़ ने साेमवार काे किया। प्राचार्या ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां व्यावसायिक क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने छात्रों को व्यावसायिक जीवन में विज्ञापन और रचनात्मकता के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रभावी कम्युनिकेशन पर बल दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष व प्रबंधन विभाग की इंचार्ज डॉ. सुरूची शर्मा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की तथा उन्हें रचनात्मक विज्ञापन बनाने पर बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. रीना, प्रो. स्मृति, डॉ. सीमा व प्रो. ज्योति व प्रो. रितु विशेष रूप से उपस्थित रही। इस आयोजन में लैब अटेण्डेंट सतीश की भूमिका अहम रही। प्रभावशाली विज्ञापन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीबीए द्वितीय वर्ष से टीम नंबर 8 की मुस्कान, मनीषा, ज्योति, निकिता, व राहुल रहे। वहीं द्वितीय स्थान पर टीम नं॰ 23 रही तथा तीसरे स्थान पर टीम नं॰ 15 व 26 रहीं। सांत्वना पुरस्कार टीम नंबर- 27 व 13 को दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर