पार्वती अरगा एक नया प्रकृति संस्कृति पर्यटन का कॉरिडोर बनेगा — कीर्तिवर्धन सिंह 

गोंडा बनाएगा वेटलैंडस सिटी के रूप में पहचान ः योगी

लखनऊ, 02 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्वती अरगा पक्षी विहार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रामसर स्थल के रूप में सन् 2019 में मान्यता मिली। गोंडा में 100 से अधिक छोटे बड़े वेटलैंडस हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि गोंडा की वेटलैंडस सिटी के रूप में पहचान बनने की पूरी संभावना है। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इस स्थान के महत्व को बनाने एवं कार्यक्रम को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह केन्द्रीय पर्यावरण वन और उत्तर प्रदेश वन विभाग के संयुक्त प्रयास से जिला गोंडा के पार्वती अरगा पक्षी विहार में वर्ल्ड वेटलैंड्स डे के अवसर पर 'हम सभी के भविष्य के लिए आर्द्रभूमियों का संरक्षण' विषय पर आयोजित गोष्ठी मेें बोल रहे थे।

इस दौरान केन्द्रीय पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि पार्वती अरगा का समग्र विकास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहा है। अयोध्या के निकट होने के कारण पार्वती अरगा में पर्यटन की अपार सम्भावना है। अयोध्या से देवी पाटन के बीच पार्वती अरगा एक नया प्रकृति संस्कृति पर्यटन का कॉरिडोर बनेगा, जिससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों को प्रकृति की महत्ता का भली भांति ज्ञान था। इसी कारण से अलग-अलग कालखंडो में पैदा हुए महापुरुषों ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण का विशेष ध्यान रखा।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान, प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, वन राज्यमंत्री के.पी. मलिक, वन महानिदेशक सुशील कुमार अवस्थी आदि ने पार्वती अरगा इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट प्रोग्राम, 85 रामसर साइट व वनटांगिया समुदाय पर केंद्रित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर