
बेतिया, 06 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम चंपारण में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। पंचमुखी हनुमान मंदिर से निकली शोभायात्रा ने आर्यसमाज रोड होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।
शोभायात्रा में राम सीता, हनुमान व घोड़े पर बैठी रानीलक्ष्मी बाई आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान भगवा झंडे को लेकर विधायक रश्मि वर्मा समेत अन्य साथ चलते नजर आए। युवकों के जय श्री राम के जयघोष से पूरा नगर गुंजायमान रहा।शोभायात्रा के दौरान पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था रही।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार स्वयं रामभक्तों की निगहबानी में लगे रहे। राम जी की निकली सवारी,राम जी की लीला है न्यारी जैसे गीतों पर युवाओं की टोली झूमती रही। विधायक रश्मि वर्मा ने बताया कि पुराणों के मुताबिक श्री राम भगवान विष्णु के सातवे अवतार माने जाते हैं।उनका जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के कर्क लग्न और पुनर्वसु नक्षत्र के मध्य दोपहर में हुआ था। प्रत्येक वर्ष इस तिथि को रामनवमी मनाई जाती है। उन्होंने बताया कि इस शोभायात्रा में शामिल होकर उन्हें अपने आराध्य के उत्सव को मनाने का मौका मिला है।शोभायात्रा मे आरएसएस,बजरंग दल की टीम के साथ भारी संख्या में युवाओं की टोली शामिल रही।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक