तकनीकी खराबी के चलते जयपुर से दिल्ली जा रही फ्लाइट रनवे से लौटी
- Admin Admin
- Apr 30, 2025

जयपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-1199 में बुधवार को रनवे पर पहुंचने के बाद तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद एयरलाइन कंपनी ने उड़ान को स्थगित कर दिया। इससे 180 से ज्यादा पैसेंजर पिछले 4 घंटे से जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे हैं।
दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 20 मिनट लेट थी। दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर फ्लाइट की टेक ऑफ निर्धारित था। लेकिन फ्लाइट 1 बजकर 5 मिनट पर भी टेक ऑफ नहीं कर पाई। इसके बाद फ्लाइट के रनवे पर हुए मूवमेंट के बाद फ्लाइट को फिर से रोक दिया गया।
करीब 3 घंटे से ज्यादा वक्त तक पैसेंजर्स को फ्लाइट में ही बिठाए रखा गया। वहीं दोपहर लगभग ढाई बजे फ्लाइट के एसी को बंद कर दिया गया। इसके बाद फ्लाइट में मौजूद पैसेंजर्स ने हंगामा शुरू कर दिया। जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि रनवे पर पहुंचने के बाद पायलट को पता चला कि विमान में तकनीकी खराबी थी। जिसकी वजह से फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई। फिलहाल पैसेंजर्स के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही सभी पैसेंजर को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश