जींद के सीएचसी अलेवा  में दवाईयों का टोटा,मरीज परेशान

जींद, 13 फ़रवरी (हि.स.)। अलेवा सीएचसी दवा वितरण मामले में एक सफेद हाथी बनी हुई। सीएचसी में सामान्य खांसी की दवा से लेकर अन्य दवाओं का काफी समय से टोटा बना हुआ है। सीएचसी में मरीजों के लिए मुफ्त की पर्ची जरूर बन रही है, लेकिन दवा के अभाव में मरीजों को हजारों रूपये खर्च कर बाहर से दवा लेनी पड़ रही है। जिस कारण अलेवा तथा आसपास गांव के लोगोंं में दवा वितरण के मामले में स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के खिलाफ रोष है।

अलेवा तथा आसपास गांव के लोगों ने बताया कि सीएचसी अलेवा मेे इलाज के लिए मुफ्त की पर्ची जरूर बन रही है, लेकिन इलाज के दौरान दवा का खर्च हजारों रूपये का है, ऐसे में गरीब वर्ग के लोगों के लिए समस्या खड़ी हो रही है। सामान्य खांसी से लेकर एंटी एलर्जिक गोली के लिए भी मरीजों को बाहर बनी दुकानों का रूख करना पड़ रहा है। दवा काउंटर पर मरीजों की लंबी-लंबी लाइन के बाद भी डाक्टरों द्वारा लिखी आधी-अधूरी दवा ही मिल रही है।

इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को इसी भनक भी नहीं है। लोगों ने बताया कि मामले को लेकर अनेक बार सीएचसी स्थित स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन उच्चाधिकारियों को सूचित करने के बावजूद भी सीएचसी में दवा की स्थिति जस की तस है। गुरूवार को सीएचसी अलेवा के एसएमओ डा. जितेंद्र ने कहा कि सीएचसी स्थित दवा के काउंटर पर किन जरूरी दवाओं की कमी है। उनके मामला संज्ञान में नहीं है। फार्मासिस्ट से बात कर आवश्यक दवाओं को नागरिक अस्पताल जींद से मंगवाने का काम किया जाएगा। लोगों को दवा के अलावा अन्य सुविधाएं देने केे लिए विभाग कृतसंकल्प है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर