एनबीएमसीएच में मरीजों का हंगामा, सुरक्षा गार्ड को पीटा

सिलीगुड़ी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। डाक्टरों के हड़ताल से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) परिसर में मंगलवार सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगी हुई है। कई मरीज अलग-अलग स्थानों से इलाज कराने पहुंचे है, लेकिन कई विभागों में डॉक्टर नहीं होने से मरीज और उनके परिजन जमकर हंगामा किया। वहीं, मरीज के परिजन पर सुरक्षा गार्ड को पीटने का आरोप भी लगा है। जिससे माहौल गरमा गया है। दरअसल, आर.जी. कर घटना के कारण राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं लगभग चरमरा गई हैं।एनबीएमसीएच की भी यही तस्वीर है।

बताया जा रहा है कि सुबह से ही एनबीएमसीएच में कई मरीज और उनके परिजन इलाज के लिए पहुंचे। खासकर न्यूरो और मनोविज्ञान विभाग में कुछ ज्यादा ही मरीजों की भीड़ थी। विभागों में जाने के बाद डॉक्टर नहीं मिलने से मरीज के परिजन नाराज हो गये। उन्होंने सुपर के घर का फर्नीचर तोड़ दिया। जब सुरक्षा गार्ड उन्हें रोकने आया तो इस्लामपुर के एक मरीज ने उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने इस दौरान दो महिलाओं सहित तीन को हिरासत में लिया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे कल इलाज के लिएएनबीएमसीएच आये थे। कोई डॉक्टर नहीं होने के कारण उसे घर लौटना पड़ा था। वह आज एक बार फिर एनबीएमसीएच पहुंचे, लेकिन आज भी डॉक्टर नहीं मिला। वे अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों से बात करना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोक दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर