दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पटवारी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Oct 23, 2024
कठुआ 23 अक्टूबर (हि.स.)। एक मछली पूरे तालाब को गंदा करती है यह कहावत उन रेवेन्यू विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों पर सटीक बैठती है जो रेवेन्यू संबंधित कामकाज के लिए रिश्वत की मांग करते हैं और आए दिन रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार हो रहे हैं। जबकि इमानदारी से काम करने वालों पर भी दाग लग रहे हैं।
बुधवार को सीबीआई ने जिला कठुआ की हीरानगर तहसील की नयाबत कूटा पटवार हल्का छन्न खत्रियां से एक पटवारी को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार तहसील हीरानगर के अधीन पड़ते छन्न खत्रियां पटवार हल्के में एक शिकायतकर्ता ने रेवेन्यू संबंधित कामकाज के लिए आवेदन किया, जिस पर पटवारी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की। वहीं रिश्वत न देने पर पटवारी कामकाज में आनाकानी करने लगा इसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत सीबीआई को दी। जिसपर सीबीआई ने पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और शिकायतकर्ता ने जब रेवेन्यू संबंधित काम करवाने के लिए पटवारी को दस हजार की रिश्वत दी तो उसी वक्त पहले से तैनात सीबीआई की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया