पटवारी आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अजमेर टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए सनोदिया तहसील सरवाड़ जिला अजमेर के पटवारी मुकेश चौधरी को परिवादी से आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की हैल्पलाईन नंम्बर पर परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी पैतृक कृषि भूमि का विरासत का नामान्तकरण खोलने की एवज में पटवारी मुकेश चौधरी की ओर से दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। जिस पर एसीबी की अजमेर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी मुकेश चौधरी पटवारी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर